ETV Bharat / state

कानपुर में लगेंगे Health ATM, एक साथ कराएं 48 तरह की जांचें - कानपुर सरकारी अस्पताल

कानपुर में सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं के चलते जिला प्रशासन व रेडक्रास सोसाइटी की ओर से हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस हेल्थ एटीएम के फायदों के बारे में.

etv bharat
कानपुर के मोतीझील व कचेहरी के पास हेल्थ एटीएम से 50 रुपये में 24 प्रकार की जांचें होंगी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:21 PM IST

कानपुर: जनपद के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं के चलते आमजन अपनी जांचें करा नहीं पाते हैं. वहीं जो निजी पैथोलाजी संचालक हैं. उनके यहां जांचों के नाम पर जमकर वसूली की जाती है. इस वजह से अधिकतर जरूरतमंद लोग अपनी जांचें नहीं करा पाने की वजह से दम तोड़ देते हैं. हालांकि, अब आमजन जनपद में आसानी से न के बराबर राशि में अपनी बीपी, शुगर, बीएमआइ, हीमोग्लोबिन समेत कई अन्य जांचें करा सकेंगे.


बता दें कि जिला प्रशासन व रेडक्रास सोसाइटी ( Red Cross Society) की ओर से शहर के दो स्थानों मोतीझील व कचहरी के पास हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. पहले चरण में इन स्थानों को चुना गया है, यहां जो रिस्पांस होगा उसके आधार पर अन्य स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाने की शुरुआत की जाएगी. वहीं, मशीन के संचालन के लिए एटीएम में एक व्यक्ति मौजूद रहेगा. इस एक मशीन की कीमत 3.96 लाख रुपये है. इसका खर्च संस्था उठाएगी.

कानपुर में हेल्थ एटीएम की जानकारी देते रेडक्रास सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला, जारी रहेगी पूजा मामले की सुनवाई

इस बारे में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़ (Secretary RK Saffad) ने बताया कि यूपी सरकार ने हिंदुस्तान एंटीबायटिक लिमिटेड (Hindustan Antibiotic Limited) से हेल्थ एटीएम मशीनें खरीदी हैं. रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उक्त मशीनों को सरकार की मदद से खरीदा जा रहा है. मशीन में सबसे पहले व्यक्ति को अपना पूरा डाटा फीड करना होगा. इसके बाद वह अपनी जांच करा सकेगा. उन्होंने बताया कि 50 रुपये में 24 प्रकार की जांचें की जाएंगी. वहीं, अन्य जांचों के लिए भी बहुत मामूली राशि का भुगतान करना होगा. इस मशीन में 48 तरह की जांचें की जांएगी.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में गोवंश की हड्डी और चमड़ा मिला, सरकारी गोशाला से जुड़ रहे तार

कानपुर: जनपद के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं के चलते आमजन अपनी जांचें करा नहीं पाते हैं. वहीं जो निजी पैथोलाजी संचालक हैं. उनके यहां जांचों के नाम पर जमकर वसूली की जाती है. इस वजह से अधिकतर जरूरतमंद लोग अपनी जांचें नहीं करा पाने की वजह से दम तोड़ देते हैं. हालांकि, अब आमजन जनपद में आसानी से न के बराबर राशि में अपनी बीपी, शुगर, बीएमआइ, हीमोग्लोबिन समेत कई अन्य जांचें करा सकेंगे.


बता दें कि जिला प्रशासन व रेडक्रास सोसाइटी ( Red Cross Society) की ओर से शहर के दो स्थानों मोतीझील व कचहरी के पास हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. पहले चरण में इन स्थानों को चुना गया है, यहां जो रिस्पांस होगा उसके आधार पर अन्य स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाने की शुरुआत की जाएगी. वहीं, मशीन के संचालन के लिए एटीएम में एक व्यक्ति मौजूद रहेगा. इस एक मशीन की कीमत 3.96 लाख रुपये है. इसका खर्च संस्था उठाएगी.

कानपुर में हेल्थ एटीएम की जानकारी देते रेडक्रास सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला, जारी रहेगी पूजा मामले की सुनवाई

इस बारे में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़ (Secretary RK Saffad) ने बताया कि यूपी सरकार ने हिंदुस्तान एंटीबायटिक लिमिटेड (Hindustan Antibiotic Limited) से हेल्थ एटीएम मशीनें खरीदी हैं. रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उक्त मशीनों को सरकार की मदद से खरीदा जा रहा है. मशीन में सबसे पहले व्यक्ति को अपना पूरा डाटा फीड करना होगा. इसके बाद वह अपनी जांच करा सकेगा. उन्होंने बताया कि 50 रुपये में 24 प्रकार की जांचें की जाएंगी. वहीं, अन्य जांचों के लिए भी बहुत मामूली राशि का भुगतान करना होगा. इस मशीन में 48 तरह की जांचें की जांएगी.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में गोवंश की हड्डी और चमड़ा मिला, सरकारी गोशाला से जुड़ रहे तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.