कानपुर: जिले के जय नारायण विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र गौरव कटियार ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे हम मोबाइल के जरिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑन और ऑफ कर सकते हैं. इस सिस्टम को अपने मोबाइल के वाई-फाई से कनेक्ट करके ऑपरेट किया जा सकता है. घर में लाइटें, पंखे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कहीं भी बैठे ऑपरेट किया जा सकता है.
- छात्र गौरव कटियार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह उपकरण बहुत उपयोगी है.
- वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद मोबाइल से दरवाजा खोल और बंद कर सकते हैं. खास बात यह कि इसमें लागत भी महज 3,000 रुपये ही हैं.
- तीन हजार रुपये में सिस्टम लगवाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को डिजिटल तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: कोरोना वायरस के चलते बाजारों में नहीं बिका चाइनीज सामान