ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस पिकेट के पास बिक रहा गांजा, युवाओं को लग रही नशे की लत

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:51 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में खुलेआम गांजा बिकने का मामला सामने आया है. काकदेव में पुलिस पिकेट के पास गांजे की पुड़िया बिक रही है, जिससे युवा, बच्चे और बुजुर्ग नशे की लत के शिकार हो रहे हैं. इसका खुलासा ईटीवी भारत की पड़ताल में हुआ है.

ganja puds being sold near police picket in kakadev of kanpur
काकदेव में बिक रही गांजे की पुड़िया

कानपुर: शहर में काकादेव स्थित डबल पुलिया के पास पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है. यहां नशे के सौदागर बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं को नशे का शिकार बनाने के साथ ही उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा होने के बाद एसपी वेस्ट ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ganja puds being sold near police picket in kakadev of kanpur
नशे के सौदागर.
डबल पुलिया के पास नशे के सौदागर धड़ल्ले से गांजा बेच रहे हैं. बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट है. इसके बावजूद नशे के सौदागर बेखौफ होकर दिनभर गांजे की बिक्री करते हैं. गांजे को बेचने के लिए उसे बकायदा कागज की छोटी और बड़ी पुड़िया में पैक किया जाता है, जिसे 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बेचा जाता है. सूत्रों के मुताबिक यहां रोजाना हजारों पुड़िया गांजे की बिक्री होती है, जिसके चलते बच्चे, बुजुर्ग और युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं.
पुलिस पिकेट के पास बिक रही गांजे की पुड़िया.
मास्टमाइंड गिरफ्त से दूर शहर में नशे के कारोबार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. ऐसा नहीं है कि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नहीं होती. कहने को तो पुलिस गांजे के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करती है, लेकिन सिर्फ छोटी मछली यानि सप्लाई करने वाले कैरियर और बिक्री करने वाले ही गांजा की खेप के साथ पकड़े जाते हैं. इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड कभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
ganja puds being sold near police picket in kakadev of kanpur
नशे के सौदागर.
एसपी वेस्ट ने कही कार्रवाई की बात ईटीवी भारत ने इस बाबत एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार से बात की. उन्होंने ईटीवी भारत की पहल पर नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने बताया कि बीते दिनों काकादेव पुलिस ने डबल पुलिया के पास से ही एक युवक को 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया था. डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि गांजा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी ने काकादेव थानाध्यक्ष और पाण्डु नगर चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच कराने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: महिला का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

कानपुर: शहर में काकादेव स्थित डबल पुलिया के पास पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है. यहां नशे के सौदागर बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं को नशे का शिकार बनाने के साथ ही उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा होने के बाद एसपी वेस्ट ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ganja puds being sold near police picket in kakadev of kanpur
नशे के सौदागर.
डबल पुलिया के पास नशे के सौदागर धड़ल्ले से गांजा बेच रहे हैं. बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट है. इसके बावजूद नशे के सौदागर बेखौफ होकर दिनभर गांजे की बिक्री करते हैं. गांजे को बेचने के लिए उसे बकायदा कागज की छोटी और बड़ी पुड़िया में पैक किया जाता है, जिसे 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बेचा जाता है. सूत्रों के मुताबिक यहां रोजाना हजारों पुड़िया गांजे की बिक्री होती है, जिसके चलते बच्चे, बुजुर्ग और युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं.
पुलिस पिकेट के पास बिक रही गांजे की पुड़िया.
मास्टमाइंड गिरफ्त से दूर शहर में नशे के कारोबार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. ऐसा नहीं है कि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नहीं होती. कहने को तो पुलिस गांजे के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करती है, लेकिन सिर्फ छोटी मछली यानि सप्लाई करने वाले कैरियर और बिक्री करने वाले ही गांजा की खेप के साथ पकड़े जाते हैं. इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड कभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
ganja puds being sold near police picket in kakadev of kanpur
नशे के सौदागर.
एसपी वेस्ट ने कही कार्रवाई की बात ईटीवी भारत ने इस बाबत एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार से बात की. उन्होंने ईटीवी भारत की पहल पर नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने बताया कि बीते दिनों काकादेव पुलिस ने डबल पुलिया के पास से ही एक युवक को 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया था. डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि गांजा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी ने काकादेव थानाध्यक्ष और पाण्डु नगर चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच कराने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: महिला का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

Last Updated : Aug 13, 2020, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.