कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में लड़की को बचाने के चक्कर में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जहां दबंगों ने पहले तो युवक की लाठी डंडों से पिटाई की और बाद में पेट में चाकू मार दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई.
जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबीएस कॉलेज के सामने मंगलवार देर रात कच्ची बस्ती में नगर निगम सफाई कर्मी संजय वाल्मीकि की मोहल्ले की लड़की को बचाने के चक्कर में हत्या कर दी गई.
संजय के भाई कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हीं के मोहल्ले में एक लड़की रहती है, जिसके साथ कुछ दबंग लड़के छेड़खानी कर रहे थे. जिसका संजय की मां ने विरोध किया तो दबंगों ने संजय के घर पर पथराव शुरू कर दिया. घर में पथराव होता देख संजय मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे दबंगों को रोकने का प्रयास किया. इतने में ही दबंगों ने संजय को पहले तो जमकर पीटा और फिर उसके बाद चापड़ व चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने तुरंत गोविंद नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस संजय को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी साउथ सलमान पाटिल ताज ने टीम का गठन कर दिया. फिलहाल अभी सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- बर्थडे पार्टी में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या