कानपुर: विकास दुबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले उसका कोरोना टेस्ट होगा. इस कुख्यात अपराधी के शव को अभी हैलेट अस्पताल में ही रखा गया है और अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.
बता दें कि कानपुर जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे को ढेर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, विकास को कानपुर लाते समय गाड़ी पलट गई. उसी दौरान एसटीएफ अधिकारी की पिस्टल छीनकर विकास दुबे भागने लगा और पुलिस पर गोली चलाई. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें विकास मारा गया.