कानपुरः गुजरात के साबरमती की तर्ज पर कानपुर स्थित अटल घाट से लेकर जाजमऊ तक गंगा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश देने के बाद गंगा रिवर फ्रंट बनाने के कार्य की रूपरेखा तैयार करने में जिले आलाधिकारी जुट हुए हैं. योगी सरकार ने गंगा किनारे बसे शहरों में विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिवर फ्रंट बनाने का आदेश दिया था. अटल घाट से लेकर जाजमऊ तक रिवर फ्रंट बन जाने से कानपुर की खूबसूरती में चार चांद लगने के साथ ही गंगा भी स्वच्छ रहेंगी.
समीक्षा के दौरान मिली सौगात
सीएम योगी ने विगत कुछ दिन पूर्व कानपुर मंडल की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कानपुर में गंगा रिवर फ्रंट बनाने की सौगात दी थी. गंगा बैराज के पास स्थित अटलघाट से लेकर जाजमऊ तक गुजरात के साबरमती की तर्ज पर गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा.
रिवर फ्रंट से पर्यटन को बढ़ावा
मोक्षदायिनी मां गंगा के तटों पर रिवर फ्रंट के निर्माण से न सिर्फ कानपुर की गंगा की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे बल्कि पर्यटन को भी खासा बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही गंगा पहले भी ज्यादा स्वच्छ हो जाएगी. कानपुर दर्शन के लिए पहुंचने वाले पर्यटक गंगा किनारे सैर का आनन्द ले पाएंगे.
15 किमी लंबा होगा रिवर फ्रंट
बता दें कि रिवर फ्रंट 15 किलोमीटर लंबा होगा, जो अटल घाट से होता हुआ जाजमऊ तक बनेगा. गंगा के घाटों के किनारे गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह कानपुर में भी पार्क, बच्चों के लिये झूले, रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. इस 15 किलोमीटर के रिवर फ्रंट के बीच में सरसैया घाट, परमट घाट व सिद्धनाथ घाट का भी जीर्णोद्धार भी होगा.
तीन माह में सर्वे का कार्य होगा पूरा
कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर ने बताया कि गंगा रिवर फ्रंट कानपुर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. आईआईटी कानपुर की मदद से रिवर फ्रंट के निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद पूरी रूपरेखा का विवरण शासन को भेजकर जल्द ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्तरूप दिया जाएगा.