कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में गंगा नहाने के दौरान चार दोस्त डूब गए, जिनमें से 3 को गोताखोरों ने बचा लिया. जबकि एक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को गंगा में नहाने के लिए चार दोस्त पहुचें थे. नहाने के दौरान जब चारों डूबने लगे तो घाट के किनारे मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और उन्हें बचाने का प्रयास किया.
इसमें उन्होंने अलफैज उम्र 9 वर्ष अल्तमस उम्र 13 वर्ष प्रदीप उम्र 14 वर्ष को डूबने से बचा लिया. जबकि लाइक उम्र 13 वर्ष की गंगा में डूबने से हालत काफी बिगड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जब मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी, तो बेटे के गंगा में डूबने की सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जाजमऊ थाना एसएचओ रामबाबू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को चार दोस्त गंगा में नहाने के दौरान डूब गए थे, जिनमें से तीन को गोताखोरों ने बचा लिया है, जबकि एक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चारों युवक नाबालिग हैं और उन्नाव के गंगागंज के रहने वाले हैं. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.