कानपुर: बिल्हौर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है. बिल्हौर देहात के बिजली घर के पोल में करंट उतरने से गुरुवार की सुबह चार गायों की मौत हो गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पोल में इंसुलेटर लगे होते तो करंट नही उतर पाता. इसमे पूरी तरह से लापरवाही विद्युत विभाग की ही हैं. एसडीओ बिल्हौर से इस संबंध में जानकारी लेनी की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.
घटना स्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान वीरेंद्र कटियार ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण चार गायों की मौत हुई है. घटना स्थल पर सूचना देने के बाद भी कोई भी विद्युत कर्मी पर नहीं पहुंचा है.
इसे भी पढ़े-विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की करंट से मौत
बिल्हौर देहात में बिजली घर के लोहे के पोल में बुधवार देर रात से हो रही वर्षा के चलते करंट उतर गया. इस करंट की चपेट में आने से चार गायों की मौत हो गई. मामला विद्युत विभाग से जुड़े परिसर का होने के बावजूद भी मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप