कानपुरः जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में एक पत्रकार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में चार अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसमें से एक अभियुक्त अश्विनी जैन भारत ए टू जेड न्यूज चैनल का एमडी है. पूछताछ करने में यह पता चला कि यह लोग मेरठ से 2 महीने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए थे. बड़े सिलेंडर ₹55000 में और छोटे सिलेंडर 35 से ₹40000 में बेचते थे. अब तक कुल 70 से 80 सिलेंडरों को कालाबाजारी कर बेच चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे
यहां करते थे माल डंप
यह लोग पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में माल डंप करते थे. पुलिस मेरठ से सिलेंडर लाने की बात की जांच कर रही है और अन्य कार्यों के बारे में भी पता कर रही है. थाना पनकी में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को इनके पास से चार बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, छह छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर और घटना में प्रयोग मारुति वैगनआर और पत्रकारों के आई कार्ड बरामद हुए हैं.