कानपुरः कैंट थाना क्षेत्र में लापता किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने अपहरण और हत्या करके शव नदी में बहाने की बात कबूल की है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने गंगा नदी व आसपास शव की तलाश करने में जुट गई है.
कानपुर कैंट थाना क्षेत्र के मैकू पुरवा निवासी मुरसलीन पुत्र यामीन ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका बेटा मुन्ना उर्फ रहमान(15) सोमवार रात 8:30 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा. पल्लेदारी करने वाला मुरसलीन मैकू पुरवा में किराए के कमरे में रहता है. उसने पुलिस को बताया कि रात 10:30 बजे के आसपास मुरसलीन के भाई यासीन के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि 'तुम्हारा बच्चा मेरे पास है अगर उसकी सलामती चाहते हो तो 6 लाख रुपये का इंतजाम कर लो.'
इससे घबराए मुरसलीन ने रात 12:48 पर थाना कैंट जाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और किशोर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर मंगलवार को चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि से किशोर को अगवा करके वे बरगदिया घाट पर ले गए और वहीं गंगा में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी में बहा दिया.
पढ़ेंः संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर किशोर का शव तलाश गंगा नदी के आसपास किनारों पर की जा रही है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम अमित मिश्रा(19) निवासी जौनपुर, बबलू निवासी मैंकू पुरवा, आमिर निवासी मैकू पुरवा और समीर निवासी मैकू पुरवा शामिल हैं.