कानपुर: बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में श्री ब्रह्मा व्रत सनातन धर्म महामंडल द्वारा गीता रामायण परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूर्व महानिदेशक सुलखान सिंह ने परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया. इस दौरान वह मीडिया से रुबरु हुए.
यूपी में कम है महिला अपराध
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. 2019 कुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धि है. महिलाओं को बारे में पूरे विश्व में सबसे कम महिला अपराध यूपी में होते हैं. उत्तर प्रदेश में महिलाएं अभी भी सुरक्षित हैं. क्राइम तो हमेशा रहता है. पूरे दुनिया में हम टॉप के पुलिस है.
इसे भी पढ़ें - बागपत: गणतंत्र दिवस पर SP सहित नौ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
पूर्व डीजीपी ने कहा कि पुलिस को अपना व्यवहार सुधारना चाहिए. पुलिस का व्यवहार मानव गरिमा के समर्थन में रहना चाहिए. पूर्व डीजीपी ने कहा कि तनाव में रह रहे पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त बनाने के लिए सरकार नए नियम ला रही है. योग करने के साथ ही कर्मियों को हफ्ते में एक छुट्टी और 8 घंटे ड्यूटी करने की योजना तैयार हो रही है.