ETV Bharat / state

कानपुर में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, नमूनों की होगी जांच - food safety department raids

कानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थों के नमूनें जांच के लिए भेज दिए गए है, जिस विक्रेता का सैंपल फेल होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

food department raids
दुकानों पर छापेमारी करती खाद्य विभाग की टीम
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:28 AM IST

कानपुर: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने मंगलवार को 12 से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिला प्रशासन के निर्देश पर छापेमारी के दौरान खाद्य पदार्थों के नमूनें लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

त्योहारों के सीजन में सक्रिय खाद्य विभाग
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की सात टीमें बनाकर पूरे जनपद में खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे जा रहे हैं. वहीं पहले लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आ जाने पर विक्रेताओं को सूचित किया जा रहा है और जिस विक्रेता का सैंपल फेल हुआ है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान, साहू जनरल स्टोर लक्ष्मीपुरवा से मूंगफली का नमूना, रामादेवी दूध मंडी से मिश्रित दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं खाद्य विभाग की दूसरी टीम नें टिकरा के जगदीश कुमार गुप्ता की दुकान पर छापा मार कर मुंगफली के दाने और सिघाड़े के आटे का नमूना लेकर जांच के लिये भेज दिया है.

इन क्षेत्रों में हुई छापेमारी
किदवई नगर, रामादेवी, अशोक नगर, विष्णुपुरी, आज़ाद नगर, काकादेव समेत शहर के अन्य इलाकों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए गए. खाद्य विभाग की टीमों ने छापेमारी के दौरान मिश्रित दूध, साबूदाना, सिघाड़े का आटा और कुट्टू के आटे समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनें लेकर जांच के लिये दे दिए गए हैं.

कानपुर: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने मंगलवार को 12 से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिला प्रशासन के निर्देश पर छापेमारी के दौरान खाद्य पदार्थों के नमूनें लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

त्योहारों के सीजन में सक्रिय खाद्य विभाग
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की सात टीमें बनाकर पूरे जनपद में खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे जा रहे हैं. वहीं पहले लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आ जाने पर विक्रेताओं को सूचित किया जा रहा है और जिस विक्रेता का सैंपल फेल हुआ है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान, साहू जनरल स्टोर लक्ष्मीपुरवा से मूंगफली का नमूना, रामादेवी दूध मंडी से मिश्रित दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं खाद्य विभाग की दूसरी टीम नें टिकरा के जगदीश कुमार गुप्ता की दुकान पर छापा मार कर मुंगफली के दाने और सिघाड़े के आटे का नमूना लेकर जांच के लिये भेज दिया है.

इन क्षेत्रों में हुई छापेमारी
किदवई नगर, रामादेवी, अशोक नगर, विष्णुपुरी, आज़ाद नगर, काकादेव समेत शहर के अन्य इलाकों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए गए. खाद्य विभाग की टीमों ने छापेमारी के दौरान मिश्रित दूध, साबूदाना, सिघाड़े का आटा और कुट्टू के आटे समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनें लेकर जांच के लिये दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.