ETV Bharat / state

कानपुर: सोशल मीडिया को बनाया मदद का जरिया, भूखों को ढूंढकर खिलाया जा रहा भोजन

कानपुर में कल्याणपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने लॉक डाउन की अवधि तक गरीब तबके के लोगों को 2 जून की रोटी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य कल्याणपुर जीटी रोड पर खाना तैयार कर रहे हैं. यहां से खाने के पैकेट्स बनाकर जरूरतमंदों को बांटने का काम किया जा रहा है.

food distributing
भूखों को ढूंढकर खिलाया जा रहा भोजन.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 11:18 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों को खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल ने सराहनीय पहल की है. संगठन ने लॉकडाउन की अवधि तक भूखे लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है. इसमें सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.

etv bharat
भूखों को ढूंढकर खिलाया जा रहा भोजन.
घूम-घूमकर बांटा जा रहा भोजन
संगठन के लोग बाइक के जरिये सड़कों पर निकलकर भूखे लोगों को घूम-घूमकर खाना बांट रहे हैं. आसपास के इलाकों में कोई भूखा न रहे, इसके लिए संगठन ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. जिसमें स्थानीय लोगों को जोड़कर जरूरतमंदों की जानकारी जुटाई जाती है. जिसके बाद संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचकर, उनको खाना खिलाने के साथ ही उचित मदद भी करते हैं.
पूरी सफाई के साथ बन रही खाना
कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि संगठन की ओर से साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए, सुबह और शाम लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है. जो लोग यहां आ रहे हैं, उनको भी खाने के पैकेट्स दिए जा रहे हैं.

कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों को खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल ने सराहनीय पहल की है. संगठन ने लॉकडाउन की अवधि तक भूखे लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है. इसमें सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.

etv bharat
भूखों को ढूंढकर खिलाया जा रहा भोजन.
घूम-घूमकर बांटा जा रहा भोजन
संगठन के लोग बाइक के जरिये सड़कों पर निकलकर भूखे लोगों को घूम-घूमकर खाना बांट रहे हैं. आसपास के इलाकों में कोई भूखा न रहे, इसके लिए संगठन ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. जिसमें स्थानीय लोगों को जोड़कर जरूरतमंदों की जानकारी जुटाई जाती है. जिसके बाद संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचकर, उनको खाना खिलाने के साथ ही उचित मदद भी करते हैं.
पूरी सफाई के साथ बन रही खाना
कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि संगठन की ओर से साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए, सुबह और शाम लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है. जो लोग यहां आ रहे हैं, उनको भी खाने के पैकेट्स दिए जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.