कानपुर देहात: जनपद के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने से चपरघटा नदी उफान पर है. इसके चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सड़कें और किसानों की फसलें जलस्तर बढ़ने की वजह से डूब गई हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आ जा रहे हैं.
- भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने कई नदियां उफान पर हैं.
- जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलें डूब चुकी हैं.
- नदियों में उफान होने पर शहर जलमग्न हो रहा है.
- इससे लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़े:- बेतवा नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क
यमुना नदी के बांध का पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते सेंगुर और चपरघटा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की देखभाल की जा रही है. जिला प्रशासन ने दो नाव मुहैया कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपने गांव से आवागमन कर सकें.
-राजीव सिंह, एसडीएम