ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बाढ़ की चपेट में आए कई गांव, उफान पर हैं यमुना

यूपी के कानपुर देहात में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ की वजह से घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ की चपेट में आए कई गांव.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:31 AM IST

कानपुर देहात: जनपद के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने से चपरघटा नदी उफान पर है. इसके चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सड़कें और किसानों की फसलें जलस्तर बढ़ने की वजह से डूब गई हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आ जा रहे हैं.

बाढ़ की चपेट में आए कई गांव.
  • भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने कई नदियां उफान पर हैं.
  • जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलें डूब चुकी हैं.
  • नदियों में उफान होने पर शहर जलमग्न हो रहा है.
  • इससे लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़े:- बेतवा नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क

यमुना नदी के बांध का पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते सेंगुर और चपरघटा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की देखभाल की जा रही है. जिला प्रशासन ने दो नाव मुहैया कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपने गांव से आवागमन कर सकें.
-राजीव सिंह, एसडीएम

कानपुर देहात: जनपद के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने से चपरघटा नदी उफान पर है. इसके चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सड़कें और किसानों की फसलें जलस्तर बढ़ने की वजह से डूब गई हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आ जा रहे हैं.

बाढ़ की चपेट में आए कई गांव.
  • भोगनीपुर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के बांध का पानी छोड़े जाने कई नदियां उफान पर हैं.
  • जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलें डूब चुकी हैं.
  • नदियों में उफान होने पर शहर जलमग्न हो रहा है.
  • इससे लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़े:- बेतवा नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क

यमुना नदी के बांध का पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते सेंगुर और चपरघटा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की देखभाल की जा रही है. जिला प्रशासन ने दो नाव मुहैया कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपने गांव से आवागमन कर सकें.
-राजीव सिंह, एसडीएम

Intro:नोट_यहा खबर excluive है.....

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_badh_visual+bite+wt_7205968 नाम की 4 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में यमुना.वेहतुआ नदी के बांध का बानी छोड़े जाने पर चपरघटा नदी उफान पर है...जिसके चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है...सड़के व किसान की खड़ी फसले चपरघटा नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से डूब गई है...etv भारत की टीम ने जाना ग्रामीणों से उनका हाल...देखे etv भारत पर excluive रिपोर्ट चारो तरह पानी पानी.....


Body:वी0ओ0_चारो तरह पानी पानी जल मगन हुआ कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र का चपरघटा नदी का इलाका बाढ़ की चपेट में है...यमुना वेहतुआ नदी का बांध का पानी छोड़ा गया है....जिसके चलते चपरघटा नदी का जल स्तर पढ़ गया है...और दो गांव समेत कई मजरे...बाढ़ की समस्या से जूझ रहे है...तो वही पर ग्रामीणों की माने तो पूरा का पूरा गांव बाढ़ की चपेट में है...और पानी से चारो तरफ घिरा हुआ है...घरों में भी पानी घुसने लगा है...लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नाव के ही सहारे आ जा रहे है...

वाईट_बाबू ( ग्रामीण)

वाईट_भगवती प्रसाद (ग्रामीण)


Conclusion:वी0ओ0_etv भारत की टीम ने जाना हालांकि प्रशासन द्वारा क्या की गई है...बाढ़ में फसे ग्रामीणों के लिए ब्यवस्था..तो जिले अधिकारियो का कहना था की..यमुना नदी का बांध का पानी छोड़ा गया है...जिसके चलते सेंगुर और चपरघटा नदी का जल स्तर बढ़ गया है...जिसके चलते बुनडा..कृपालपुर..पढम व कई मजरे बाढ़ की चपेट में आ गए है..और प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की देख भाल की जा रही है...और जिले प्रशासन द्वारा दो नावे में मोहइया कराई गई है...जिससे की ग्रामीण अपने गांव से आवागमन कर सके....

वाईट_राजीव सिंह ( S D M भोगनीपुर )

mob_9616567545

Date- 19-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.