कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अब छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ कैंपस के अंदर ही पांच सितारा होटल की सुविधाएं मिल सकेंगी. सीएसजेएमयू के प्रशासिनक अफसरों का कहना है कि यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां इस तरह की सुविधा मिल सकेगी. दरअसल, सीएसजेएमयू के इंटरनेशनल सेंटर गेस्ट हाउस में अतिथि या शिक्षक जो किसी काम से यूनिवर्सिटी में आते थे, यहीं रुकते थे. हालांकि अब विश्वविद्यालय के अंदर आम लोगों के लिए भी फाइव स्टार होटल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी शिवांशु सचान ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इंटरनेशनल गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस की तस्वीर बदलने के लिए एक आईडीएस सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू कर दिया है. इस सॉफ्टवेयर में हर उस आमजन का डाटा फीड हो जाएगा जो इस पांच सितारा होटल में रुकेगा. इस होटल में एक रेस्टोरेंट, डीलक्स रूम और सुइट होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही सभी तरह की दरें भी तय कर देगा. इस सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि जो शिक्षक या अन्य आमजन इसका उपयोग करेंगे, उन्हें खाने में क्या पसंद है, वह एक क्लिक पर ही सामने आ सकेगा.
यह भी पढ़ें- प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों पर कसेगी शिकंजा, नहरों की सफाई के नाम पर लाखों रुपयों की धांधली का मामला
वही, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय में तरह-तरह की नई सुविधाएं लगातार उपलब्ध कराई जा रहीं हैं. उसी क्रम में अब विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर गेस्ट हाउस को रिनोवेट करके एक नया भवन बनेगा. इसे फाइव स्टार होटल की तरह विकसित किया जाएगा. उसमें सभी सुविधाएं फाइव स्टार होटल की तरह ही होंगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बहुत जल्द कैंपस में पांच सितारा होटल शुरू हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप