ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े पांच लुटेरे, बांट रहे थे लूट का माल

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:57 PM IST

यूपी की कानपुर पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार रात गश्त के दौरान जिले की चकेरी पुलिस ने इन लुटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन लुटेरों के घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियारों के साथ ही लूटा गया माल भी बरामद किया है.

कानपुर में गिरफ्तार किए गए लुटेरे.
कानपुर में गिरफ्तार किए गए लुटेरे.

कानपुरः जिले की चकेरी पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल चकेरी पुलिस शुक्रवार की रात गश्त कर रही थी कि तभी इस दौरान ये पांच शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने शातिरों के पास लूटे हुए सामान के साथ तमंचा और चाकू भी बरामद किया है. वहीं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही लूट से पुलिस की किरकिरी हो रही थी, जिसको लेकर कई बार महकमे के आलाधिकारियों ने पुलिस को फटकार लगाई थी. अधिकारियों के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए मुखबिर की सूचना पर पांच लुटेरे को धर दबोचा.

रेल पटरी पर लूट का माल बांट रहे थे बदमाश
शुक्रवार देर रात अहिरवां चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में बैठकर माल का बंटवारा कर रहे हैं. सूचना पर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों बदमाशों को लूट के माल का बंटवारा करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.

लुटेरों के पास से चरस और तमंचा बरामद
पुलिस को लुटेरों के पास से 32 बोर का एक तमंचा, 350 ग्राम चरस व दो चाकू बरामद हुए हैं. इसके साथ ही लुटेरों के पास से पूर्व में की गई लूट का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस की तस्दीक में ये बात भी सामने आई है कि पूर्व में चौकी अहिरवां क्षेत्र में की गई लूट की वारदात को इन्हीं लुटेरों ने अंजाम दिया था.

कानपुरः जिले की चकेरी पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल चकेरी पुलिस शुक्रवार की रात गश्त कर रही थी कि तभी इस दौरान ये पांच शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने शातिरों के पास लूटे हुए सामान के साथ तमंचा और चाकू भी बरामद किया है. वहीं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही लूट से पुलिस की किरकिरी हो रही थी, जिसको लेकर कई बार महकमे के आलाधिकारियों ने पुलिस को फटकार लगाई थी. अधिकारियों के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए मुखबिर की सूचना पर पांच लुटेरे को धर दबोचा.

रेल पटरी पर लूट का माल बांट रहे थे बदमाश
शुक्रवार देर रात अहिरवां चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में बैठकर माल का बंटवारा कर रहे हैं. सूचना पर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों बदमाशों को लूट के माल का बंटवारा करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.

लुटेरों के पास से चरस और तमंचा बरामद
पुलिस को लुटेरों के पास से 32 बोर का एक तमंचा, 350 ग्राम चरस व दो चाकू बरामद हुए हैं. इसके साथ ही लुटेरों के पास से पूर्व में की गई लूट का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस की तस्दीक में ये बात भी सामने आई है कि पूर्व में चौकी अहिरवां क्षेत्र में की गई लूट की वारदात को इन्हीं लुटेरों ने अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.