कानपुर: गर्मियां शुरू होते ही शाम के वक्त बच्चे घर से निकलकर पार्क का रुख करते हैं. शाम का अच्छा खासा समय बिताते हुए, बच्चे पार्क में टहलने से लेकर मनपसंद झूलों का लुत्फ भी उठाते हैं. हालांकि, घर पर मौजूद मम्मी-पापा का मन बच्चों पर ही लगा होता है, उन्हें डर सताता है कि कहीं बच्चे चोटिल हो गए तो क्या होगा? लेकिन, अब शहर के रमणीय स्थलों में शुमार फूलबाग के अंदर गणेश उद्यान के समीप नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक ऐसा चिल्ड्रेन पार्क बना रहा है जिसमें बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी. यानी, बच्चे जमकर खेलेंगे, कूदेंगे और धमाल मचाएंगे मगर उन्हें न तो चोट लगेगी न अन्य किसी तरह का नुकसान होगा.
International Children Park:कानपुर में बना पहला इंटरनेशनल चिल्ड्रन पार्क, सेफ्टी संग मिलेंगी कई सुविधाएं
कानपुर नगर निगम बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला चिल्ड्रेन पार्क बना रहा है जिसकी लागत करीब 1.5 करोड़ रुपये है. इसमें बच्चों की सेफ्टी के साथ वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा दी गई है.
कानपुर: गर्मियां शुरू होते ही शाम के वक्त बच्चे घर से निकलकर पार्क का रुख करते हैं. शाम का अच्छा खासा समय बिताते हुए, बच्चे पार्क में टहलने से लेकर मनपसंद झूलों का लुत्फ भी उठाते हैं. हालांकि, घर पर मौजूद मम्मी-पापा का मन बच्चों पर ही लगा होता है, उन्हें डर सताता है कि कहीं बच्चे चोटिल हो गए तो क्या होगा? लेकिन, अब शहर के रमणीय स्थलों में शुमार फूलबाग के अंदर गणेश उद्यान के समीप नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक ऐसा चिल्ड्रेन पार्क बना रहा है जिसमें बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी. यानी, बच्चे जमकर खेलेंगे, कूदेंगे और धमाल मचाएंगे मगर उन्हें न तो चोट लगेगी न अन्य किसी तरह का नुकसान होगा.