कानपुर: जनपद के बिल्हौर थानाक्षेत्र में बैंक के पास ट्रांसफार्मर में हाईटेंशन लाइन के टकराने से आग लग गई. थोड़ी देर में ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
देश में लॉकडाउन है, जिसके चलते लोग घरों के बाहर नही निकल रहे हैं. घरों में रहकर लोग लाइट का भरपूर उपयोग भी कर रहे हैं. बिल्हौर थानाक्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास रख्खे ट्रांसफार्मर में हाईटेंशन लाइन के तार टकराने से आग लग गई.
लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे तो कोई जनहानि नहीं हुई. हादसा देख वहां आस-पास के लोगों के दहसत फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पूरा ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया.