कानपुर: जिले के बाबू पुरवा थाना अंतर्गत बेगम पुरवा कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा. वहीं आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रांसफार्मर के बगल में बने मकान व कारखाने लोगों ने खाली कर दिया. स्थानीय लोगों के सूचना के बाद बिजल सप्लाई काटी गई.
कानपुर के बेगम पुरवा कॉलोनी में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. वहीं मोहल्ले वालों ने ट्रांसफार्मर के अगल-बगल बने घरों में रहने वाले लोगों को निकाला. साथ ही ट्रांसफार्मर के थोड़ी ही दूर पर एक कारखाना भी है, जिसे खाली कराया गया. दरअसल, आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा.
करीब एक घंटे तक ट्रांसफार्मर में आग लगी रही. वहीं सूचना के बाद बेगम पुरवा की बिजली सप्लाई काट दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.