कानपुरः जिले में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार में अचानक आग लग गई. इतना ही नहीं कार के अंदर दो ऑक्सीजन सिलेंडर रखे थे, जिसमें आग लगने के बाद एक सिलेंडर फट गया. इससे जोरदार धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से कार जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
एजेंसी से 20 मीटर दूर थी कार
हादसा कानपुर जिले के थाना फजलगंज क्षेत्र स्थित गडरियनपुरवा में हुआ. यहां स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी कंपाउंड के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी. इसमें पहले आग लगी. इसके बाद आसपास खड़े लोगों को दूर कर दिया गया था. उस वैन में दो सिलेंडर थे, जिसमें एक सिलेंडर फट गया. दूसरा सिलेंडर उछलकर काफी दूर जाकर गिरा. वैन में आग लगने के कारण पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे
नहीं हुई जनहानि
फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग बुझाई गई. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. ऑक्सीजन वितरण में कोई समस्या नहीं है.