कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित रमेशपुर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. सिलेंडर फटने से लगी आग से पांच घरों की गृहस्थी जलाकर राख हो गई. पांच घरों में रखी नकदी, कीमती सामान समेत गृहस्थी जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गैस सिलेंडर की नली में लगी आग ने लिया विकराल रूप
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के निगोहा ग्राम सभा मजरा रमेशपुर का है, जहां घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर की नली में अचानक आग लग गई. आग लगते ही घर के सभी सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. आग लगने से पांच घरों की गृहस्थी और घर में रखा कुंतलों धान जलकर राख हो गया. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
रमेशपुर गांव निवासी राम सिंह, जैन सिंह, शिव सिंह, अजीत सिंह और ज्ञान सिंह खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में आग लगने से ये पांचों परिवार सड़क पर आ गए हैं. इनके सामने अब रोटी-रोजी की समस्या खड़ी हो गयी है.