ETV Bharat / state

कानपुर की रामलीला में अश्लील नृत्य पर मुकदमा दर्ज - पनकी थाना

यूपी के कानपुर में रामलीला के मंच पर लड़कियों का अश्लील नृत्य कराने का मामला सामने आया है. इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अश्लीलता और कोविड-19 के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

रामलीला में अश्लील नृत्य
रामलीला में अश्लील नृत्य
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:35 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी थाना अंतर्गत गंगागंज में रामलीला के मंच से लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां बीती 19 तारीख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में रामलीला मंच से लड़कियां अश्लील नृत्य करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं आयोजक भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं. अश्लीलता और कोविड-19 के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भगवान राम से लोगों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है. कानपुर के पनकी थाना अंतर्गत गंगागंज रामलीला के नाम पर हुए कार्यक्रम में मर्यादा तार-तार कर दी गयी. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें रामलीला मंचन के कार्यक्रम में लड़कियां अश्लील नृत्य करती दिख रही हैं. लड़कियां के अश्लील ठुमकों पर आयोजक भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं.

इसकी जांच पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज को सौंपी गई थी. पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार तोमर की जांच में रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान देर रात में क्षेत्रीय रामलीला समिति के अध्यक्ष अशोक दुबे, महामंत्री अनिल पाल और कोषाध्यक्ष राजू यादव सहित अन्य सदस्यों द्वारा रामलीला मंच पर लड़कियों का अश्लील नृत्य कराने और कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का पालन नहीं करने की बात सामने आई.

इसे लेकर पनकी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मंच पर मौजूद रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इन सभी पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले के पनकी थाना अंतर्गत गंगागंज में रामलीला के मंच से लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां बीती 19 तारीख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में रामलीला मंच से लड़कियां अश्लील नृत्य करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं आयोजक भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं. अश्लीलता और कोविड-19 के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भगवान राम से लोगों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है. कानपुर के पनकी थाना अंतर्गत गंगागंज रामलीला के नाम पर हुए कार्यक्रम में मर्यादा तार-तार कर दी गयी. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें रामलीला मंचन के कार्यक्रम में लड़कियां अश्लील नृत्य करती दिख रही हैं. लड़कियां के अश्लील ठुमकों पर आयोजक भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं.

इसकी जांच पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज को सौंपी गई थी. पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार तोमर की जांच में रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान देर रात में क्षेत्रीय रामलीला समिति के अध्यक्ष अशोक दुबे, महामंत्री अनिल पाल और कोषाध्यक्ष राजू यादव सहित अन्य सदस्यों द्वारा रामलीला मंच पर लड़कियों का अश्लील नृत्य कराने और कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का पालन नहीं करने की बात सामने आई.

इसे लेकर पनकी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मंच पर मौजूद रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इन सभी पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.