कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशहरे के पर्व पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बर्रा पुलिस ने इस मामले मे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि यही दोनों पक्ष सचान पेट्रोल पंप के पास आकर एक दूसरे से भिड़ गए औरगाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यहीं मौके पर मौजूद राजस्थानी लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में भी साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दो गुट आपस में गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी दोनों पक्षों का बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग एक दूसरे को मारने पीटने और गाली देने में लगे हुए हैं. वीडियो में एक युवक यह कहते हुए भी सुनाई दे रहा है कि यह लोग शुक्ला भोजनालय में पहले कुछ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किए थे. उसके बाद यहां आकर मारपीट कर रहे हैं. युवक कह रहा है कि पुलिसकर्मी यहां पर खड़े हुए हैं. फिर भी यह लोग यहां पर मारपीट कर रहे है.
बर्रा थाना प्रभारी सूर्यबली पांडे ने बताया कि दो पक्षों के बीच एक भोजनालय में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से सचान चौराहे पर भिड़ गए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: Watch: दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं के बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल