कानपुर: चकेरी स्थित वायुसेना स्टेशन पर रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में जैसे ही तूफानी, मिस्टेर, हार्वर्ड, एएन-32 समेत अन्य विमानों ने आसमान में जाकर हैरतअंगेज कारनामे दिखाने शुरू किए तो हर कोई हतप्रभ रह गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों व वायु योद्धाओं ने अपने प्रदर्शन से आगंतुकों का दिल तो जीता ही. साथ ही हर काम देश के नाम का व्यापक संदेश दिया. जैसे ही पैराट्रूपर्स हवा में पहुंचे और फिर एक दूसरे से अलग हुए तो तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा. इसके बाद हुए एयर शो को देख भी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
कार्यक्रम के दौरान टीएम एयर वारियर ड्रिल टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. डिपो के पास स्पिटफायर, हेलीकॉप्टर, वैम्पायर, तूफानी, मिस्टेर, एवरो हंटर, एएन-32 जैसे कई विमानों की गतिविधियों को लोगों ने जमकर सराहा. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एयर मार्शल विभास पांडेय ने सभी सैनिकों, वायु योद्धाओं व पूर्व सैनिकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर एयर कमोडोर एमके प्रवीण, कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन दीपक नामदेव, मेघा प्रवीण, रुचिरा पांडेय आदि मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें-राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे
इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स अफसर के पालतू कुत्ते ने विंग कमांडर को दो बार काटा, मालिक पर केस दर्ज