ETV Bharat / state

फाइटर विमानों और 42 पैराट्रूपर्स ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, आप भी देखें - पैराट्रूपर्स ने आसमान में दिखाए कारनामे

कानपुर स्थित चकेरी बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में फाइटर विमानों और 42 पैराट्रूपर्स ने आसमान में हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 5:41 PM IST

चकेरी बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे.

कानपुर: चकेरी स्थित वायुसेना स्टेशन पर रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में जैसे ही तूफानी, मिस्टेर, हार्वर्ड, एएन-32 समेत अन्य विमानों ने आसमान में जाकर हैरतअंगेज कारनामे दिखाने शुरू किए तो हर कोई हतप्रभ रह गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों व वायु योद्धाओं ने अपने प्रदर्शन से आगंतुकों का दिल तो जीता ही. साथ ही हर काम देश के नाम का व्यापक संदेश दिया. जैसे ही पैराट्रूपर्स हवा में पहुंचे और फिर एक दूसरे से अलग हुए तो तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा. इसके बाद हुए एयर शो को देख भी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के जवान.
आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के जवान.

कार्यक्रम के दौरान टीएम एयर वारियर ड्रिल टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. डिपो के पास स्पिटफायर, हेलीकॉप्टर, वैम्पायर, तूफानी, मिस्टेर, एवरो हंटर, एएन-32 जैसे कई विमानों की गतिविधियों को लोगों ने जमकर सराहा. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एयर मार्शल विभास पांडेय ने सभी सैनिकों, वायु योद्धाओं व पूर्व सैनिकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर एयर कमोडोर एमके प्रवीण, कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन दीपक नामदेव, मेघा प्रवीण, रुचिरा पांडेय आदि मौजूद रहीं.

आईआईटी कानपुर के ड्रोन ने आसमान किया प्रदर्शन.
आईआईटी कानपुर के ड्रोन ने आसमान किया प्रदर्शन.
आईआईटी कानपुर की टीम ने किया ड्रोन प्रदर्शन: अपने नवाचारों से आए दिन ही चर्चा में रहने वाले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम ने प्लेटिनम जुबली समारोह कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित किया. मुख्य अतिथि एयर मार्शल विभास पांडेय ने डिपो के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही वायु योद्धाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा.
समारोह का शुभारंभ करतीं मुख्य अतिथि.
समारोह का शुभारंभ करतीं मुख्य अतिथि.
खुद की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन का ट्रायल कर रहे: एयर मार्शल विभास पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वायुसेना में जो सैन्य अफसर व कर्मी हैं, वह इन दिनों एंटी ड्रोन संबंधी गतिविधि से निपटने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वायुसेना के लिए दुश्मनों से जो खतरा बना रहता है, उसके लिए ड्रोन का ट्रायल करने संग एंटी ड्रोन की गतिविधियों से जूझने का प्रशिक्षण भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे

इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स अफसर के पालतू कुत्ते ने विंग कमांडर को दो बार काटा, मालिक पर केस दर्ज

चकेरी बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे.

कानपुर: चकेरी स्थित वायुसेना स्टेशन पर रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित बेस वन रिपेयर डिपो के प्लेटिनम जुबली समारोह में जैसे ही तूफानी, मिस्टेर, हार्वर्ड, एएन-32 समेत अन्य विमानों ने आसमान में जाकर हैरतअंगेज कारनामे दिखाने शुरू किए तो हर कोई हतप्रभ रह गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों व वायु योद्धाओं ने अपने प्रदर्शन से आगंतुकों का दिल तो जीता ही. साथ ही हर काम देश के नाम का व्यापक संदेश दिया. जैसे ही पैराट्रूपर्स हवा में पहुंचे और फिर एक दूसरे से अलग हुए तो तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा. इसके बाद हुए एयर शो को देख भी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के जवान.
आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के जवान.

कार्यक्रम के दौरान टीएम एयर वारियर ड्रिल टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. डिपो के पास स्पिटफायर, हेलीकॉप्टर, वैम्पायर, तूफानी, मिस्टेर, एवरो हंटर, एएन-32 जैसे कई विमानों की गतिविधियों को लोगों ने जमकर सराहा. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एयर मार्शल विभास पांडेय ने सभी सैनिकों, वायु योद्धाओं व पूर्व सैनिकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर एयर कमोडोर एमके प्रवीण, कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन दीपक नामदेव, मेघा प्रवीण, रुचिरा पांडेय आदि मौजूद रहीं.

आईआईटी कानपुर के ड्रोन ने आसमान किया प्रदर्शन.
आईआईटी कानपुर के ड्रोन ने आसमान किया प्रदर्शन.
आईआईटी कानपुर की टीम ने किया ड्रोन प्रदर्शन: अपने नवाचारों से आए दिन ही चर्चा में रहने वाले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम ने प्लेटिनम जुबली समारोह कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित किया. मुख्य अतिथि एयर मार्शल विभास पांडेय ने डिपो के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही वायु योद्धाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा.
समारोह का शुभारंभ करतीं मुख्य अतिथि.
समारोह का शुभारंभ करतीं मुख्य अतिथि.
खुद की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन का ट्रायल कर रहे: एयर मार्शल विभास पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वायुसेना में जो सैन्य अफसर व कर्मी हैं, वह इन दिनों एंटी ड्रोन संबंधी गतिविधि से निपटने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वायुसेना के लिए दुश्मनों से जो खतरा बना रहता है, उसके लिए ड्रोन का ट्रायल करने संग एंटी ड्रोन की गतिविधियों से जूझने का प्रशिक्षण भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे

इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स अफसर के पालतू कुत्ते ने विंग कमांडर को दो बार काटा, मालिक पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.