कानपुर: कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड में कार लड़ने पर वकील और सिपाहियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वकीलों ने डायल 100 के सिपाहियों को पीट दिया. इससे सिपाही सुनील यादव बुरी तरह घायल हो गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल का कहना है कि मामला सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.