कानपुरः दादा नगर इलाके में एक गत्ता फैक्ट्री में देर रात आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग इतनी विकराल थी कि पूरी फैक्ट्री उसके चपेट में आ गई. जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में एक व्यक्ति भी झुलस गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में विद्या पैकेजर्स के नाम से गत्ते की फैक्ट्री है. बुधवार देर रात गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी. फैक्ट्री में गत्ता होने के चलते आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दूसरी फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दिया.
6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने सूचना दमकल विभाग को मिली. फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
जेसीबी की मदद से गिराई गई दीवारें
फैक्ट्री में आग कितनी विकराल थी, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री की दीवारों को गिराना पड़ गया. जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को गिराया गया. जिसके बाद अंदर की आग पर काबू पाया जा सका.
आग में झुलसने से एक कर्मचारी घायल
फैक्ट्री में आग बुधवार देर रात को लगी. जब फैक्ट्री में आग लगी, उस वक्त एक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही था. आग की चपेट में आने से कर्मचारी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.