कानपुर: फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के डायरेक्टर ने बुधवार को खुद को गोली मार ली. कैंट स्थित रेस्ट हाउस में हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में अभी कोई खुलकर बातचीत करने तैयार नहीं है.
स्वरूपनगर में रहने वाले सुनील कुमार जोशी कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के निदेशक के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह वह घर से नवशील अपार्टमेंट के पास स्थित विभागीय रेस्ट हाउस गए थे. ऐसी चर्चाएं हैं कि वहां पर कंपनी के अन्य अफसर भी थे. रेस्ट हाउस में सुनील कुमार जोशी ने वेटर से पानी मांगकर पिया और फिर बाथरूम चले गए.
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार के तीन साल पूरे, सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां
बाथरूम में जाने के बाद तेज आवाज लोगों को सुनाई दी, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. जब काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला तो यहां के कर्मचारियों ने किसी तरह दरवाजा खोला. कर्मियों ने देखा कि बाथरूम के अंदर सुनील कुमार जोशी खून से लथपथ पड़े हुए थे. आनन-फानन में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर कैंट पुलिस ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है. सुनील कुमार जोशी ने खुद को गोली क्यों मारी, इस बारे में अभी कोई खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.