कानपुरः कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ककवन पुलिस ने पिता के हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेटे ने पैसे की लालच में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस गिरफ्त में पिता का हत्यारा
आरोपी बेटे का नाम शिवपाल है. पुलिस ने उसे कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है. शातिर हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अमित मिश्रा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार, कास्टेबल अपरोज खा और उमेश चंद्र शामिल रहे. कानपुर में पुलिस इस समय अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिये हैं.