कानपुर: जिले में धान की रखवाली करने खेत में गए किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह किसान की बेटी खेत में गई, तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. घटना जिले के ककवन थाना क्षेत्र के गहदेवा रोड की है.
ककवन गांव निवासी खुशीलाल कुशवाहा (58) खेती किसानी के साथ राज मिस्त्री का काम भी करता था. परिवार में वह अपने दो बेटों लालजीत, शिवपाल और एक बेटी मोहिनी के साथ रहता था. किसान अपनी बड़ी बेटी की शादी कर चुका है. मृतक की पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी. खुशीलाल का करीब 12 बीघा खेत है.
मृतक के भाई राजू ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात खुशीलाल गहदेवा रोड के किनारे गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में कटी पड़ी धान की फसल की रखवाली करने गए थे. सुबह काफी समय तक न लौटने पर उनकी बेटी मोहिनी खेत में गई, तो पेड़ के नीचे उनका लहूलुहान शव पड़ा था. वह वहां से घर आई और इसकी जानकारी परिजनों को दी.
फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस
सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात बताई है. तहरीर मिलने व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
ग्रामीणों में चर्चा है कि दिवाली के दिन मृतक का बेटा जुए में काफी पैसा हार गया था, जिस कारण वह काफी परेशान रहता था. ग्रामीणों ने पैसे के लिए बेटे के द्वारा मृतक की हत्या करने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.