कानपुर: जिले में हुए आरजू हत्याकांड मामले में आरजू के पिता नीरज कटारे अपनी पत्नी अर्चना और बेटे अमन के साथ सीओ नजीराबाद के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ अपना बयान दर्ज कराया है.
जानिए पूरा मामला
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में इंजीनियर आरजू की मौत हो गई थी. आरजू के परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी थी. जिसके बाद आरजू के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन अभी भी आरजू की मौत या हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है.
परिजनों ने की न्याय की मांग
मध्यप्रदेश के शहडोल से आए आरजू के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों के अलावा कुछ वकीलों से भी मुलाकात कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. आरजू के परिजनों की विवेचना में लापरवाही के आरोप पर डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने विवेचना गोविंद नगर सीओ से नजीराबाद सीओ को दे दी है. वहीं आरजू के परिजनों ने एक जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. इस पर उन्होंने एक प्रतिष्ठित वकील को फोन कर उनसे आरजू का केस लड़ने की भी अपील की है. वहीं सीओ कार्यालय में परिजनों ने ससुराल वालों पर भ्रामक सूचना देने का आरोप लगाकर अपने बयान दर्ज कराए.
आरजू के भाई अमन ने बताया कि घटना के दिन आरजू की ननद ने उन्हें फोन कर आरजू के गिरने से मौत की जानकारी दी थी, जबकि पति अमनदीप ने गीजर में करंट उतरने से मौत की बात बताई थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद उन्हें आरजू की हत्या का पता चला था.पुलिस अन्य ससुराली जनों की भूमिका की जांच अभी तक नहीं कर सकी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर फॉरेंसिक ने उठाए सवाल
आरजू हत्याकांड के विवेचक सीओ नजीराबाद को फॉरेंसिक ने अपनी जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें आरजू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े किए गए हैं.फॉरेंसिक की रिपोर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम में जिस तरह से आरजू की दम घुटने से मौत की बात बताई गई है, उस तरह से घटनास्थल पर साक्ष्य नहीं मिले हैं. ऐसे में आरजू की मौत की वजह कोई हादसा भी हो सकता है.