कानपुरः जिले में फर्जी डाक्यूमेंट बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनाता था. आरोपी युवक एक इंटरनेट कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. साथ ही पुलिस ने मौके से कई स्कूल-कॉलेज के फर्जी दस्तावेज और सरकारी मुहरें बरामद की हैं. पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
ऐसे हुआ भंडाफोड़
महानगर में काफी समय से फर्जी डाक्यूमेंट बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी, लेकिन कमजोर मुखबिर तंत्र के चलते ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर रहकर अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे. पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके ऐसे लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने टीम बनाकर चकेरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर शैलेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से तमाम फर्जी डाक्यूमेंट के साथ-साथ कई सरकारी मुहरें बरामद हुईं.
आरोपी के तार तलाशने में जुटी पुलिस
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चकेरी और नौबस्ता थाने की पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शैलेन्द्र फर्जी तरीके से आधारकार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट बनाता है जोकि गैर कानूनी है. एसपी का कहना है कि ऐसे फर्जी डॉक्यूमेंट सरकारी और अन्य सेवाओं में आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं. अब इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.