कानपुर : वरिष्ठ आईपीएस असीम अरुण कानपुर के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं. चार्ज लेने के बाद ईटीवी भारत से पुलिस कमिश्नर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने साफ संदेश दिया कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने से संगठित अपराध पर सीधी चोट होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बिकरु जैसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए प्रशिक्षित कमांडो का दस्ता तैयार किया जाएगा. ये कमांडो दुर्दांत अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब स्पॉट पर ही देने में सक्षम होंगे. साथ ही कमिश्नर सिस्टम से जनता की समस्याओं पर अधिकारियों की सीधी पकड़ होगी. उनका कहना था कि अब महानगर में पुलिस की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी जिससे अपराधियों में खाकी का इकबाल बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला : 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू
इन-इन विभागों में रह चुकी है तैनाती
आईपीएस बनने के बाद असीम अरुण टिहरी-गढ़वाल, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हाथरस, आगरा, गोरखपुर में बतौर एसपी और डीआईजी के पद पर तैनात रह चुके हैं. स्टडी लीव पर विदेश भी गए थे. एटीएस में बतौर आईजी तीन साल की तैनाती के दौरान आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं. डायल 112 में एडीजी रहने के बाद अब कानपुर के पुलिस कमिश्नर के पद पर पर नवीनतम तैनाती हुई है.