कानपुरः जिले के राजकीय कैंसर संस्थान में मंगलवार को इमरजेंसी सुविधा शुरू हो गई. इसका शुभारंभ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर बी कमल ने किया. वहीं इस मौके पर मौजूद कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि अब कैंसर के मरीज चौबीसों घंटे आकर यहां उपचार ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन मरीज का उपचार यहां संभव होगा उन्हें भर्ती किया जाएगा. अन्य को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा.
8 बेड की होगी इमरजेंसी
निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी में अभी शुरुआती दौर में 8 बेड से शुरुआत की है. इसमें 4 बेड पुरुषों और 4 बेड महिलाओं के लिए शुरू किए गए हैं. इसी के साथ जो भी मरीज रात में आएंगे, उनको भी अटेंड कर मरीज भर्ती किए जाएंगे.
24 घंटे कैंसर मरीज को मिलेगी सुविधा
निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि अभी तक मरीजों को सिर्फ ओपीडी में देखकर उनका उपचार किया जाता था, लेकिन अब मरीजों को जब भी उपचार की जरूरत होगी, उनका इमरजेंसी में उपचार किया जाएगा.
कोविड-19 की रिपोर्ट
निदेशक डॉ. एस एन प्रसाद ने बताया कि अब इमरजेंसी में कोई भी सीरियस होगा और यदि उसकी कोविड-19 की जांच नहीं भी होगी तो उसे इमरजेंसी में भर्ती करवाया जाएगा. इसके बाद कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे जनरल वार्ड में भर्ती किया जाएगा.