कानपुर: शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल विजय नगर चौराहा से अच्छी संख्या में राहगीर बेखौफ होकर दादा नगर होते हुए शहर के दक्षिण क्षेत्र में जाते हैं. ठीक वैसे ही आम दिनों की तरह सोमवार को भी सभी लोग गुजर रहे थे. विजय नगर चौराहा के पास फायर ब्रिगेड ऑफिस से थोड़ा आगे बढ़ते ही अचानक एक बिजली का खंभा भरभराकर गिर गया. इस दौरान खंभे से चिंगारी निकली तो आसपास मौजूद राहीगरों की चीख निकल पड़ी.
घटनास्थल से 700-800 मीटर दूरी पर ही भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी किसी प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे थे. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने केस्को और नगर निगम अफसरों की इस लापरवाही के चलते उन्हें जमकर फटकार लगाई. मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष अवस्थी से उन्होंने फोन पर कहा कि अभी अपने अफसरों को मौके पर लेकर आइए. विधायक की फटकार के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और खंभे को ठीक करने का काम शुरू किया.
इसे भी पढ़े-पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के आवास के आसपास नहीं होती सफाई, नगर आयुक्त को लिखा पत्र
बता दें कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां केस्को के जर्जर खंभे लगे हैं. केस्को के विभागीय अफसर हर साल कागजी रिपोर्ट तैयार कर खंभों की स्थिति को बेहतर बता देते हैं. हालांकि, पुल के आसपास लगे कई खंभों की हालत ऐसी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सोमवार को जब अचानक खंभा गिरा तो आसपास मौजूद यातायात सिपाहियों ने ट्रैफिक रोका. गनीमत रही कि तब कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया. हालांकि, लोग यह जरूर कह रहे थे, कि यदि अब बारिश हो रही होती तो सरकारी विभागों की लापरवाही से कई लोगों की जान तक जा सकती थी.