ETV Bharat / state

लखनऊ के बाद अब कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, जानिए बसों का रूट व किराया - कानपुर की खबरें

कानपुर में शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु कर दिया गया. पहले फेज में दस बसों को चलाया जा रहा है. धीरे-धीरे हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ा दी जाएंगी. पहले चरण में बसें जाजमऊ से रनिया रूट व जाजमऊ से कल्याणपुर आईआईटी रूट पर चलाई गईं हैं.

कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत
कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:36 PM IST

कानपुर: राजधानी लखनऊ के बाद अब कानपुर में शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसका शुभारंभ यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने फीता काटकर किया. इसके बाद से ही बस सेवा शुरु कर दी गई. इलेक्ट्रिक बसें जाजमऊ से रनिया के लिए, साथ ही जाजमऊ से झकरकटी व कोका कोला चौराहा होते हुए कल्याणपुर आईआईटी चलाई जाएंगी.

बताते चलें कि अहिरवां में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल 25 चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां अभी तक कुल 52 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकीं हैं. वहीं पहले फेज में दस बसों का संचालन किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ा दी जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी.

आने वाले दिनों में लखनऊ की तर्ज पर इन बसों में यात्रियों को कैशलेस सुविधा यानी ई-सेवा का लाभ भी मिल सकेगा. यात्रियों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी. आज कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में उद्घाटन के बाद बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.

बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया दूरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है. इसके चलते 3 किलोमीटर के लिए किराया 5 रुपये, 6 किलोमीटर का किराया 10 रुपये, 10 किलोमीटर पर 15 रुपये और 14 किलोमीटर के लिए 22 रुपये किराया होगा.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

साथ ही 19 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 24 किलोमीटर के लिए 35 रुपये, 30 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 36 किलोमीटर के लिए 45 रुपये और 42 किलोमीटर की दूरी पर 50 रुपये देने होंगे.

वहींं, पहले चरण में संजीव नगर, रामादेवी, कांशीराम अस्पताल, कृष्णानगर, पैराशूट मोड़, टाटमिल, अफीम कोठी व जरीब चौकी होते हुए कोला चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव टाकीज, सीएसजेएमयू, कल्याणपुर, आईआईटी तक बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही जाजमऊ से रनिया के रूट पर भी बसें दौड़ेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: राजधानी लखनऊ के बाद अब कानपुर में शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसका शुभारंभ यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने फीता काटकर किया. इसके बाद से ही बस सेवा शुरु कर दी गई. इलेक्ट्रिक बसें जाजमऊ से रनिया के लिए, साथ ही जाजमऊ से झकरकटी व कोका कोला चौराहा होते हुए कल्याणपुर आईआईटी चलाई जाएंगी.

बताते चलें कि अहिरवां में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल 25 चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां अभी तक कुल 52 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकीं हैं. वहीं पहले फेज में दस बसों का संचालन किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ा दी जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी.

आने वाले दिनों में लखनऊ की तर्ज पर इन बसों में यात्रियों को कैशलेस सुविधा यानी ई-सेवा का लाभ भी मिल सकेगा. यात्रियों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी. आज कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में उद्घाटन के बाद बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.

बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया दूरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है. इसके चलते 3 किलोमीटर के लिए किराया 5 रुपये, 6 किलोमीटर का किराया 10 रुपये, 10 किलोमीटर पर 15 रुपये और 14 किलोमीटर के लिए 22 रुपये किराया होगा.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

साथ ही 19 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 24 किलोमीटर के लिए 35 रुपये, 30 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 36 किलोमीटर के लिए 45 रुपये और 42 किलोमीटर की दूरी पर 50 रुपये देने होंगे.

वहींं, पहले चरण में संजीव नगर, रामादेवी, कांशीराम अस्पताल, कृष्णानगर, पैराशूट मोड़, टाटमिल, अफीम कोठी व जरीब चौकी होते हुए कोला चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव टाकीज, सीएसजेएमयू, कल्याणपुर, आईआईटी तक बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही जाजमऊ से रनिया के रूट पर भी बसें दौड़ेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.