कानपुर: पूरे जिले में जनता कर्फ्यू को लेकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते दिखाई दिए. कानपुर महानगर में रविवार सुबह 7 बजे से ही लोग अपने-अपने घरों के अंदर रहे. कोई भी घरों के बाहर नहीं निकला. बाजरा से लेकर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों तक हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है.
कानपुर का रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. कानपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ ही लोग दिखाई दिए. रोजाना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हजारों लोग सफर करते हैं, लेकिन रविवार को स्टेशन पर मुश्किल से 100 लोग ही दिखाई दिए. वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मजबूरी में उन लोगों को सफर करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कोरोना को लेकर इतनी दहशत है कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहता है.
इसे भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू: राजधानी में पसरा सन्नाटा, नगर निगम ने शुरू किया सेनेटाइजेशन