ETV Bharat / state

अब हर 5 किलोमीटर पर होंगे ई वाहन चार्जिंग स्टेशन, मिलेंगे कई फायदे

कानपुर में अब हर 5 किलोमीटर पर ई वाहन चार्जिंग स्टेशन (E Vehicle Charging Station in Kanpur) होंगे. यह स्टेशन मोतीझील और जूही इलाके में भी बनाए गए हैं.

Etv Bharat
कानपुर में ई वाहन चार्जिंग स्टेशन
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 8:37 PM IST

कानपुर: पूरे शहर में हजारों की संख्या में जब वाहन एक साथ दौड़ते हैं, तो वायु प्रदूषण का ग्राफ सारे मानकों को तोड़ते हुए अधिकतम मात्रा तक पहुंच जाता है. शहर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने और एक समय पर कई वाहनों को चार्ज करने के मकसद से अब हर 5 किलोमीटर पर ई वाहन चार्जिंग स्टेशन (E Vehicle Charging Station in Kanpur) बनेंगे. शहर में स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत होने वाली इस कवायद के अंतर्गत मौजूदा समय में मोतीझील और जूही में यह स्टेशन बनकर भी तैयार हो गए हैं. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने दावा किया कि सारे स्टेशनों के शुरू होने से दो पहिया, चार पहिया समेत अन्य सभी तरह के वाहनों को चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी.

फुल चार्ज पर 180 से 200 रुपये खर्च आएगा: नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) अफसरों ने बताया कि दो पहिया वाहनों को फुल चार्ज करने में 180 से 200 रुपये तक खर्च आएगा. वर्तमान में 10 लीटर ईंधन के हिसाब से वाहन स्वामियों को 900 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इलेक्ट्रिक चार्ज होने से वाहन का एवरेज ईंधन की तुलना में अच्छा होगा. साथ ही प्रदूषण से पूरी तरह राहत मिलेगी. इसके अलावा ईंधन की खपत भी कम हो जाएगी. वाहन की स्पीड, वाहन की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी.

कानपुर में ई वाहन चार्जिंग स्टेशन

मोतीझील में बने चार्जिंग स्टेशन में ये सुविधा होंगी:

  • जब क्षमता 10 किलोवाट होगी: एक साथ तीन वाहन चार्ज होंगे.
  • जब क्षमता 22 किलोवाट होगी: 01 वाहन.
  • जब क्षमता 60 किलोवाट होगी: एक साथ दो वाहन चार्ज होंगे (30 किलोवाट क्षमता वाले).

यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाई से जोड़कर रखने की ललक ने इन शिक्षकों को दिलाया पुरस्कार

कानपुर: पूरे शहर में हजारों की संख्या में जब वाहन एक साथ दौड़ते हैं, तो वायु प्रदूषण का ग्राफ सारे मानकों को तोड़ते हुए अधिकतम मात्रा तक पहुंच जाता है. शहर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने और एक समय पर कई वाहनों को चार्ज करने के मकसद से अब हर 5 किलोमीटर पर ई वाहन चार्जिंग स्टेशन (E Vehicle Charging Station in Kanpur) बनेंगे. शहर में स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत होने वाली इस कवायद के अंतर्गत मौजूदा समय में मोतीझील और जूही में यह स्टेशन बनकर भी तैयार हो गए हैं. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने दावा किया कि सारे स्टेशनों के शुरू होने से दो पहिया, चार पहिया समेत अन्य सभी तरह के वाहनों को चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी.

फुल चार्ज पर 180 से 200 रुपये खर्च आएगा: नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) अफसरों ने बताया कि दो पहिया वाहनों को फुल चार्ज करने में 180 से 200 रुपये तक खर्च आएगा. वर्तमान में 10 लीटर ईंधन के हिसाब से वाहन स्वामियों को 900 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इलेक्ट्रिक चार्ज होने से वाहन का एवरेज ईंधन की तुलना में अच्छा होगा. साथ ही प्रदूषण से पूरी तरह राहत मिलेगी. इसके अलावा ईंधन की खपत भी कम हो जाएगी. वाहन की स्पीड, वाहन की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी.

कानपुर में ई वाहन चार्जिंग स्टेशन

मोतीझील में बने चार्जिंग स्टेशन में ये सुविधा होंगी:

  • जब क्षमता 10 किलोवाट होगी: एक साथ तीन वाहन चार्ज होंगे.
  • जब क्षमता 22 किलोवाट होगी: 01 वाहन.
  • जब क्षमता 60 किलोवाट होगी: एक साथ दो वाहन चार्ज होंगे (30 किलोवाट क्षमता वाले).

यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाई से जोड़कर रखने की ललक ने इन शिक्षकों को दिलाया पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.