ETV Bharat / state

कानपुर: नशे में धुत पति ने पत्नी को छत से फेंका, हालत गंभीर

यूपी के कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के शिव कटरी में शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

etv bharat
नशे में धुत पति ने पत्नी को छत से फेंका
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 6:35 AM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के शिव कटरी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने नशेबाज पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार काजीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय रतना का विवाह 15 वर्ष पहले कानपुर देहात निवासी जगदीश से हुआ था. रतना अपने पति और दो बेटों 10 वर्षीय कल्लू और 12 वर्षीय गोरे के साथ काजीखेड़ा स्थित एक किराये के मकान में रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश एक टेनरी में काम करता था. वहीं 1 महीने पहले उसकी नौकरी चली गई, जिससे वह काफी परेशान रहता था और शराब का लती हो गया.

शराब पीने से मना करने पर जगदीश का अपनी पत्नी रतना के साथ रोजाना विवाद होता था. पड़ोसियों के अनुसार मंगलवार शाम को दोनों पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, जिसके बाद पति ने रतना को अपनी मकान की छत से धक्का दे दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल भिजवाया, जहां अभी भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के शिव कटरी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने नशेबाज पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार काजीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय रतना का विवाह 15 वर्ष पहले कानपुर देहात निवासी जगदीश से हुआ था. रतना अपने पति और दो बेटों 10 वर्षीय कल्लू और 12 वर्षीय गोरे के साथ काजीखेड़ा स्थित एक किराये के मकान में रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश एक टेनरी में काम करता था. वहीं 1 महीने पहले उसकी नौकरी चली गई, जिससे वह काफी परेशान रहता था और शराब का लती हो गया.

शराब पीने से मना करने पर जगदीश का अपनी पत्नी रतना के साथ रोजाना विवाद होता था. पड़ोसियों के अनुसार मंगलवार शाम को दोनों पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, जिसके बाद पति ने रतना को अपनी मकान की छत से धक्का दे दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल भिजवाया, जहां अभी भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.