कानपुरः जिले में एक व्यक्ति ने नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी के पिटाई कर दी. उसका सिर कई बार दीवार पर दे मारा. दोनों बच्चों को संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी. यही नहीं खुदकशी कर उनको हत्या के मामले में फंसाने तक की बात कही. पीड़िता ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
नशे में खो देता है होश
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि पति शराब का आदि है. समझाने पर भी नहीं मानता. शराब पीने के बाद बिना वजह पिटाई करता है. पीड़िता ने बताया कि वह भाईदूज पर अपने भाई को तिलक करने गई थी. वह लौटी तो उस दिन पति नशे में घर आया और उसे खूब पीटा. दोनों बेटे उसे बचाने आए तो उन्हें भी मारा. बेटों को संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी. इसके बाद तीनों को घर से निकाल दिया.
मांगा गुजारा भत्ता
महिला ने तंग आकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पीड़िता ने मीडिया से रुबरु होकर कहा कि या तो पति नशा छोड़ दे या फिर उसे औऱ बच्चों को गुजारा भत्ता दे. नशेबाज पति के साथ अब और नहीं रह सकती.