ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण - डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में डीएम और एसएसपी ने शहर का रात्रि निरीक्षण किया. इस दौरान वे हॉटस्पॉट और कंटेंमेंट जोन वाले इलाकों में भी जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:49 AM IST

कानपुर: कोरोना का कहर लगातार जारी है. महानगर में भी करोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब सजग हुआ है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव ने महानगर का औचक निरीक्षण किया.

डीएम एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण
जिलाधिकारी और एसएसपी ने महानगर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया, साथ ही जहां-जहां कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी, वहां पर लोगों का चालान कटवाया और आगे से ऐसा ना करने के लिए निर्देशित भी किया. महानगर में चौराहों पर लग्जरी गाड़ियों को भी रुकवा कर चेक किया गया, वहीं जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उनका चालान काटा गया और आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई.

जिलाधिकारी ने सबसे पहले मधुराज हॉस्पिटल के पास स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया, जहां एक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के निमय का पालन नहीं हो रहा था, जिसके बाद डीएम ने दुकान का तत्काल चालान करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराने का निर्देश दिया.

इसके बाद जिलाधिकारी ने रानी घाट चौराहा पर अपने घर के नीचे घूम रहे ड्रग इंस्पेक्टर को मास्क नहीं लगाने पर उनका सौ रूपये का चालान करवाया और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से ना निकलें. इतना ही नहीं चौराहे पर बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों के लगभग 50 लोगों के चालान काटे गए.

हॉटस्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण

कानपुर के बर्रा स्थित शिवनगर कच्ची बस्ती में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिसको देखते हुए कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. साथ ही सबसे बड़े हॉटस्पॉट शिव नगर में फोर्स संग मार्च किया. साथ ही कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियम पालन कराने का आदेश दिया. इस दौरान कानपुर दक्षिण एसपी अर्पणा गुप्ता, सीओ मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे. डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराने के दिशा निर्देश दिए.

कानपुर: कोरोना का कहर लगातार जारी है. महानगर में भी करोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब सजग हुआ है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव ने महानगर का औचक निरीक्षण किया.

डीएम एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण
जिलाधिकारी और एसएसपी ने महानगर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया, साथ ही जहां-जहां कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी, वहां पर लोगों का चालान कटवाया और आगे से ऐसा ना करने के लिए निर्देशित भी किया. महानगर में चौराहों पर लग्जरी गाड़ियों को भी रुकवा कर चेक किया गया, वहीं जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उनका चालान काटा गया और आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई.

जिलाधिकारी ने सबसे पहले मधुराज हॉस्पिटल के पास स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया, जहां एक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के निमय का पालन नहीं हो रहा था, जिसके बाद डीएम ने दुकान का तत्काल चालान करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराने का निर्देश दिया.

इसके बाद जिलाधिकारी ने रानी घाट चौराहा पर अपने घर के नीचे घूम रहे ड्रग इंस्पेक्टर को मास्क नहीं लगाने पर उनका सौ रूपये का चालान करवाया और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से ना निकलें. इतना ही नहीं चौराहे पर बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों के लगभग 50 लोगों के चालान काटे गए.

हॉटस्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण

कानपुर के बर्रा स्थित शिवनगर कच्ची बस्ती में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिसको देखते हुए कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. साथ ही सबसे बड़े हॉटस्पॉट शिव नगर में फोर्स संग मार्च किया. साथ ही कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियम पालन कराने का आदेश दिया. इस दौरान कानपुर दक्षिण एसपी अर्पणा गुप्ता, सीओ मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे. डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराने के दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.