कानपुर: डीएम आलोक तिवारी का प्राइवेट अस्पतालों को लेकर एक्शन जारी है. वहीं कुछ दिनों के अंदर ही रीजेंसी अस्पताल का तीसरा निरीक्षण सोमवार को डीएम ने किया. यहां डीएम ने कोरोना मरीजों के परिजनों से इलाज को लेकर बातचीत की और बताया कि पिछले कई दिनों से इस अस्पताल में कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है.
दरअसल कुछ दिनों पहले रीजेंसी हॉस्पिटल में रुपये ज्यादा लेने और कोरोना से मृत्यु के आरोप भी लग चुके हैं. जिसके बाद से लगातार डीएम का हंटर इस अस्पताल पर चल रहा है.
जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित रीजेंसी अस्पताल में शिकायत मिल रही थी कि यहां रुपये की मनमानी वसूली की जा रही है. जिसके बाद से डीएम आलोक तिवारी लगातार अधिकारियों के साथ रीजेंसी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को डीएम ने तीसरी बार अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि अस्पताल में पहले से काफी सुधार हुआ है. अब पिछली बार की तरह डॉक्टरों की भी कमी नहीं है. पिछले कई दिनों से यहां कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है, और ना ही किसी से मनमानी रुपये वसूल किए गए हैं.