कानपुर: जिलाधिकारी कानपुर नगर इन दिनों रोजाना जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कोविड फैसिलिटी प्राइवेट अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम ने डबल पुलिस स्थित ज्यूस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-05-dm-nirikshan-pkg-7203460_08092020222220_0809f_1599583940_822.jpg)
- डीएम ने कोविड फैसिलिटी प्राइवेट अस्पताल का किया निरीक्षण
- डीएम ने आईसीयू में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिए की बात
- स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दिया ओवर बिलिंग पर नजर रखने का निर्देश
डीएम ने जाना कोरोना मरीजों का हाल
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आईसीयू में भर्ती मरीजों से बात की. इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को होने वाली समस्याओं के बारे में उनसे जानकारी ली. डीएम ने मरीजों से पूछा की आपको क्या समस्या है. डॉक्टर समय पर आते हैं या नहीं. इस पर मरीजों ने बताया कि, वे ठीक हैं और डॉक्टर भी समय पर आते हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-05-dm-nirikshan-pkg-7203460_08092020222220_0809f_1599583940_672.jpg)
डॉक्टरों और ओवर बिलिंग पर नजर रखने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि, आपको यहां आने वाले डॉक्टर का रोस्टर देखना है और उनके आने-जाने के बारे में पूरी जानकारी रखनी है. इसके साथ ही डीएम ने आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने ओवर बिलिंग पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस स्थिति में आगे आएं और मदद करें.