ETV Bharat / state

कानपुर: DM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

यूपी के कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

DM ने किया औचक निरीक्षण.
DM ने किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:07 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शिवराजपुर और चौबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मंगलवार को सबसे पहले जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए. किसी भी दशा में गंदगी न रहे. साथ ही सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें. संपूर्ण परिसर साफ-सुथरा रहे.

DM ने किया औचक निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही उनका इलाज किया जाए. बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को विटामिन सी की गोलियां अवश्य दी जाए. उन्हें प्रत्येक स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाए. उनसे कहा जाए कि आपका और आपके परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है. इसके लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को यहां स्थापित हेल्प डेस्क से लगातार जागरूक किया जाता रहे. अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कीनिंग, पल्स ऑक्सी मीटर से उनकी जांच होती रहे.

घर-घर जाकर सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी टीम घर-घर जा रही है, सभी टीमों के पास थर्मल स्कैनर ,पल्स ऑक्सीमीटर हो. जिन भी लोगों का सर्वे उनके द्वारा किया जा रहा है, उनका पूरा डाटा कलेक्ट कर अपने नोडल अधिकारी को सूचित करें. निरीक्षण के दौरान टीम को यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, खांसी, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण वाले लोगों के नाम, उनका मोबाइल नंबर, पता अवश्य लिखा जाए, ताकि उसकी ट्रेसिंग आसानी से की जा सके.

उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के तहत जो भी टीम गांवों में साफ-सफाई और जागरूकता हेतु जा रही है, वह लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने ,गंदा पानी इकट्ठा ना होने देने के विषय में तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी अवश्य दें. इसके साथ ही गांवों में कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड सैम्पल लिया जाए. इसके अलावा यहां भी उन्होंने उपरोक्त निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे.

कानपुर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शिवराजपुर और चौबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मंगलवार को सबसे पहले जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए. किसी भी दशा में गंदगी न रहे. साथ ही सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें. संपूर्ण परिसर साफ-सुथरा रहे.

DM ने किया औचक निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही उनका इलाज किया जाए. बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को विटामिन सी की गोलियां अवश्य दी जाए. उन्हें प्रत्येक स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाए. उनसे कहा जाए कि आपका और आपके परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है. इसके लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को यहां स्थापित हेल्प डेस्क से लगातार जागरूक किया जाता रहे. अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कीनिंग, पल्स ऑक्सी मीटर से उनकी जांच होती रहे.

घर-घर जाकर सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी टीम घर-घर जा रही है, सभी टीमों के पास थर्मल स्कैनर ,पल्स ऑक्सीमीटर हो. जिन भी लोगों का सर्वे उनके द्वारा किया जा रहा है, उनका पूरा डाटा कलेक्ट कर अपने नोडल अधिकारी को सूचित करें. निरीक्षण के दौरान टीम को यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, खांसी, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण वाले लोगों के नाम, उनका मोबाइल नंबर, पता अवश्य लिखा जाए, ताकि उसकी ट्रेसिंग आसानी से की जा सके.

उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के तहत जो भी टीम गांवों में साफ-सफाई और जागरूकता हेतु जा रही है, वह लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने ,गंदा पानी इकट्ठा ना होने देने के विषय में तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी अवश्य दें. इसके साथ ही गांवों में कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड सैम्पल लिया जाए. इसके अलावा यहां भी उन्होंने उपरोक्त निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.