कानपुर: कई साल पहले तलाक होने के बावजूद महिला का तलाकशुदा पति महिला का पीछा नहीं छोड़ रहा है. इससे महिला का जीना मुहाल हो गया है. इस संबंध में महिला ने कई बार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई. पुलिस के इस टाल-मटोल रवैये से युवक के हौसले और बुलंद होते दिख रहे हैं. वह आएदिन महिला को बीच सड़क पर रोककर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है. युवक की हरकत के बारे में महिला ने अपनी मां को भी बताया. जब उसकी इस हरकत का विरोध किया तो पति ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला का छह साल पहले हुआ था तलाक
किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला ने अपने पूर्व शौहर पर छेड़खानी और जबरन शारीरिक संबंध का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिल ने बताया कि जूही लाल कॉलोनी निवासी मो. आमिर से साल 2014 में उसने तलाक लिया था, लेकिन तलाक के बाद भी आमिर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. महिला ने बताया कि आमिर आते-जाते रास्ते में उसके साथ छेड़खानी करता है. साथ ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. महिला ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. बकौल महिला युवक ने कहा था कि या तो शारीरिक संबंध बना लो नहीं तो मैं तुम्हें तेजाब से नहला दूंगा.
पुलिस और आरोपी पति पर लगाया मिलीभगत का आरोप
महिला ने अपने तलाकशुदा पति और किदवई नगर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि उसने कई बार थाने में शौहर की करतूतों की लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. थाने लाने के महज एक घंटे बाद ही युवक को बिना कुछ कार्रवाई किए पुलिस ने छोड़ दिया. कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने अपने तलाकशुदा पति और किदवई नगर पुलिस की मिलीभगत की शिकायत पुलिस अधीक्षक दक्षिण से करते हुए न्याय की मांग की है. महिला ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह प्रदेश सरकार से गुहार लगाएंगी.