कानपुरः शहर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. अब तक कानपुर में कोरोना के 1172 केस मिल चुके हैं. बीते 24 घंटे में 250 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिम और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए हैं. साथ ही कई बंदिशें भी लगाई हैं.
डीएम के मुताबिक कानपुर महानगर में अचानक एक हफ्ते के अंदर तेजी के साथ मामले बढ़े हैं. शहर में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जिम और स्वीमिंग पूल को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही रेस्टोरेंटों को आधी क्षमता से खोलने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
साथ ही बंद जगहों पर शादी या अन्य आयोजन के लिए अधिकतम 100 लोगों को ही अनुमति दी गई है इसके अलावा खुले स्थानों पर शादी-ब्याह के लिए निर्धारित क्षमता से 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप