ETV Bharat / state

कानपुर: सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, हरकत में आई पुलिस

author img

By

Published : May 16, 2020, 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अब प्रशासन प्रवासी मजदूरों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहा है. सीएम के आदेश के बाद जिलाधिकारी से लेकर डीआईजी तक खुद प्रवासी मजदूरों के आवागमन की व्यवस्था देख रहे हैं.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

कानपुर: औरैया हादसे के बाद अब कानपुर जिला प्रशासन गहरी नींद से जागा है. औरैया में हुए सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक की छतों पर बैठकर नहीं जाएगा.

कानपुर जिला प्रशासन ने कानपुर देहात और कानपुर नगर के बॉर्डर पर भारी फोर्स लगाकर ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को उतारकर बसों से भेजने का इंतजाम किया. वहीं कानपुर नगर और कानपुर देहात बॉर्डर पर जिलाधिकारी, डीआईजी, एसपीआरए और परिवहन विभाग के अधिकारी खुद मौजूद होकर सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.

वहीं एसपीआरए प्रद्युमन सिंह का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी श्रमिक या पैदल यात्री भूखा न रहे, इसकी व्यवस्था कराई जा रही है. कोई भी मजदूर पैदल न जाने पाए, इसका भी इंतजाम किया जा रहा है. जो भी पैदल जा रहे हैं उनको बसों से भेजा जाएगा और यहां पर पानी और बिस्किट के पैकेट भी हम उनको उपलब्ध करा रहे हैं.

कानपुर: औरैया हादसे के बाद अब कानपुर जिला प्रशासन गहरी नींद से जागा है. औरैया में हुए सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक की छतों पर बैठकर नहीं जाएगा.

कानपुर जिला प्रशासन ने कानपुर देहात और कानपुर नगर के बॉर्डर पर भारी फोर्स लगाकर ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को उतारकर बसों से भेजने का इंतजाम किया. वहीं कानपुर नगर और कानपुर देहात बॉर्डर पर जिलाधिकारी, डीआईजी, एसपीआरए और परिवहन विभाग के अधिकारी खुद मौजूद होकर सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.

वहीं एसपीआरए प्रद्युमन सिंह का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी श्रमिक या पैदल यात्री भूखा न रहे, इसकी व्यवस्था कराई जा रही है. कोई भी मजदूर पैदल न जाने पाए, इसका भी इंतजाम किया जा रहा है. जो भी पैदल जा रहे हैं उनको बसों से भेजा जाएगा और यहां पर पानी और बिस्किट के पैकेट भी हम उनको उपलब्ध करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.