कानपुर: औरैया हादसे के बाद अब कानपुर जिला प्रशासन गहरी नींद से जागा है. औरैया में हुए सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक की छतों पर बैठकर नहीं जाएगा.
कानपुर जिला प्रशासन ने कानपुर देहात और कानपुर नगर के बॉर्डर पर भारी फोर्स लगाकर ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को उतारकर बसों से भेजने का इंतजाम किया. वहीं कानपुर नगर और कानपुर देहात बॉर्डर पर जिलाधिकारी, डीआईजी, एसपीआरए और परिवहन विभाग के अधिकारी खुद मौजूद होकर सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.
वहीं एसपीआरए प्रद्युमन सिंह का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी श्रमिक या पैदल यात्री भूखा न रहे, इसकी व्यवस्था कराई जा रही है. कोई भी मजदूर पैदल न जाने पाए, इसका भी इंतजाम किया जा रहा है. जो भी पैदल जा रहे हैं उनको बसों से भेजा जाएगा और यहां पर पानी और बिस्किट के पैकेट भी हम उनको उपलब्ध करा रहे हैं.