कानपुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही से शहर के रावतपुर गांव में डायरिया फैल गया है. सबमर्सिबल का दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अब तक दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है.
बता दें कि रावतपुर गांव में शनिवार की सुबह अचानक डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ने की सूचना पर डीएम विशाख जी अय्यर पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे. डीएम ने क्षेत्र में गंदगी देखकर जिम्मेदारों को जमकर फटाकारा. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की. कहा कि अब हर मरीज का समय पर इलाज होगा. क्षेत्र में 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात करने व मेडिकल कैंप शुरू करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- इटावा: रिश्वत लेते हुए स्वास्थ विभाग के बाबू का वीडियो वायरल
डीएम ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर घरों में सबमर्सिबल का पानी उपयोग किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जहां सबमर्सिबल की बोरिंग होती है वहां गंदगी होने से दूषित पानी की आपूर्ति हुई है. इसकी वजह से लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने जलकल विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि कुछ दिनों के लिए टैंकर के पानी की व्यवस्था कराई जाए. नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में 24 घंटे सफाई की व्यवस्था कराई जाए.
यह भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर में हादसा, वीडियो बनाने में मस्त रहे भीड़ कंट्रोल करने वाले अफसर