कानपुर: शहर में आउटर एरिया में होने वाले अपराध पर अंकुश लग सके, इसके लिए प्रदेश का पहला पुलिस आउटर आफिस कानपुर में बनकर तैयार हो गया है. रविवार को शहर आए डीजीपी मुकुल गोयल ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब कार्यालय होने से पुलिस की गतिविधियां बढ़ेंगी तो अपराध पर नियंत्रण भी लग सकेगा.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आउटर पुलिस आफिस के साथ ही शहर में तीन महिला थानों का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा. वहीं, उनके आगमन पर डीएम नेहा शर्मा ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने बताया कि आउटर पुलिस आफिस से 11 थानों की मानीटरिंग हो सकेगी. बरेली में तौकीर रजा द्वारा दिए गए बयान को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
छह माह में तैयार होगा कमिश्नर कार्यालय
डीजीपी मुकुल गोयल ने पत्रकारों को बताया कि कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी छह माह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा. कमिश्नर ने जो जमीन चिन्हित की है, उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और फिर शासन से स्वीकृति मिलते ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय का काम शुरू करा दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप