ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: कानपुर में माता बारादेवी के दर्शन कर भक्तों ने लगाए जयकारे

शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) के पहले दिन कानपुर में माता बारादेवी (Baradevi Temple in Kanpur ) के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर जयकारे लगाए.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 1:01 PM IST

कानपुर: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) के पहले दिन शहर में आस्था ही आस्था नजर आई. कानपुर महानगर के साउथ क्षेत्र के जूही स्थित बारादेवी मंदिर (Baradevi Temple in Kanpur ) में भोर से ही भक्त मातारानी के दर्शन को उमड़ पड़े. यहां भोर से ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया जो रात को मंदिर के पट बंद होने तक चला. इस दौरान यहां मेले में भी भक्तों ने जमकर खरीदारी की.

नवरात्र के पहले दिन बारादेवी मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.

आपको बता दें कि इस मंदिर में हर नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त मातारानी के दर्शन को पहुंचते हैं. इस क्षेत्र की पहचान ही माता बारादेवी के नाम से है. मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर पर जो भी बारादेवी मां के दर्शन करता है और मां के मंदिर परिसर पर चुनरी बांधकर मनोकामना मांगता है उसकी मां मनोकामना पूर्ण करती है. मंदिर की मूर्ति लगभग 15 से 17 सौ वर्ष पुरानी बताई जाती है.

पुजारियों के मुताबिक एक बार पिता से हुई अनबन पर गुस्से से बचने के लिए घर से एक साथ 12 बहनें भाग गईं और सभी बहनें मूर्ति बनकर यहां स्थापित हो गई. इन बहनों के श्राप से उनके पिता भी पत्थर की मूर्ति बन गए. तबसे इन्हें माता 12 देवी के नाम से जाना जाता है. यह भी मान्यता है कि हर साल चावल के एक टुकड़े के बराबर मंदिर की लंबाई बढ़ती है. कोई अगर सच्चे मन से कामना करता है तो मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती हैं.

ये भी पढे़ंः Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी

ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

कानपुर: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) के पहले दिन शहर में आस्था ही आस्था नजर आई. कानपुर महानगर के साउथ क्षेत्र के जूही स्थित बारादेवी मंदिर (Baradevi Temple in Kanpur ) में भोर से ही भक्त मातारानी के दर्शन को उमड़ पड़े. यहां भोर से ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया जो रात को मंदिर के पट बंद होने तक चला. इस दौरान यहां मेले में भी भक्तों ने जमकर खरीदारी की.

नवरात्र के पहले दिन बारादेवी मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.

आपको बता दें कि इस मंदिर में हर नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त मातारानी के दर्शन को पहुंचते हैं. इस क्षेत्र की पहचान ही माता बारादेवी के नाम से है. मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर पर जो भी बारादेवी मां के दर्शन करता है और मां के मंदिर परिसर पर चुनरी बांधकर मनोकामना मांगता है उसकी मां मनोकामना पूर्ण करती है. मंदिर की मूर्ति लगभग 15 से 17 सौ वर्ष पुरानी बताई जाती है.

पुजारियों के मुताबिक एक बार पिता से हुई अनबन पर गुस्से से बचने के लिए घर से एक साथ 12 बहनें भाग गईं और सभी बहनें मूर्ति बनकर यहां स्थापित हो गई. इन बहनों के श्राप से उनके पिता भी पत्थर की मूर्ति बन गए. तबसे इन्हें माता 12 देवी के नाम से जाना जाता है. यह भी मान्यता है कि हर साल चावल के एक टुकड़े के बराबर मंदिर की लंबाई बढ़ती है. कोई अगर सच्चे मन से कामना करता है तो मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती हैं.

ये भी पढे़ंः Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी

ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.