ETV Bharat / state

विश्व कल्याण यज्ञ में पहुंचे डिप्टी सीएम, शिक्षा के उत्थान पर दिया बल - डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षा के उत्थान पर दिया बल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे. उन्होंने विश्व कल्याण के आयोजित यज्ञ में आहुति दी. इसके बाद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर आयोजित सेमिनार में भाग लिया.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 6:31 PM IST

कानपुरः प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद विश्व कल्याण के आयोजित यज्ञ में आहुति देकर डिप्टी सीएम ने कोरोना महामारी से सभी देशवासियों को मुक्ति मिलने की कामना की. विकास नगर के उद्यान विहार स्थित शकुंतला शक्ति पीठ में विश्व कल्याण यज्ञ आयोजन किया गया था.

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

सेमिनार का शुभारंभ
यज्ञ के बाद पंडित आरके शुक्ला कॉलेज में एजुकेशन सिस्टम इन इंडिया में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की. मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर पिछली सरकारों में शिक्षा माफियाओं का राज हुआ करता था. इसको उनकी सरकार ने समाप्त करने का कार्य किया है.

माफियाओं पर लगी लगाम
साथ ही डॉ. दिनेश शर्मा बोले कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार आई है तब से ना सिर्फ संगठित अपराधों पर अंकुश लगा है बल्कि हमारी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी है. इसके साथ ही हमारी सरकार में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा के साथ आमूलचूल सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने जनता से किए सिर्फ झूठे वादेः आप

संस्कृत भाषा को बढ़ावा
इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि यूपी के विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है. परीक्षाओं में कॉपियों पर हो रही डिकोडिंग की व्यवस्था से भ्रष्टाचार में लगाम लगी है. प्रदेश सरकार का शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन ही लक्ष्य है. वैदिक व राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत भाषा को भी पाठ्यक्रम में तरजीह दी जा रही है.

कानपुरः प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद विश्व कल्याण के आयोजित यज्ञ में आहुति देकर डिप्टी सीएम ने कोरोना महामारी से सभी देशवासियों को मुक्ति मिलने की कामना की. विकास नगर के उद्यान विहार स्थित शकुंतला शक्ति पीठ में विश्व कल्याण यज्ञ आयोजन किया गया था.

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

सेमिनार का शुभारंभ
यज्ञ के बाद पंडित आरके शुक्ला कॉलेज में एजुकेशन सिस्टम इन इंडिया में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार की शुरुआत की. मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर पिछली सरकारों में शिक्षा माफियाओं का राज हुआ करता था. इसको उनकी सरकार ने समाप्त करने का कार्य किया है.

माफियाओं पर लगी लगाम
साथ ही डॉ. दिनेश शर्मा बोले कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार आई है तब से ना सिर्फ संगठित अपराधों पर अंकुश लगा है बल्कि हमारी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी है. इसके साथ ही हमारी सरकार में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा के साथ आमूलचूल सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने जनता से किए सिर्फ झूठे वादेः आप

संस्कृत भाषा को बढ़ावा
इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि यूपी के विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है. परीक्षाओं में कॉपियों पर हो रही डिकोडिंग की व्यवस्था से भ्रष्टाचार में लगाम लगी है. प्रदेश सरकार का शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन ही लक्ष्य है. वैदिक व राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत भाषा को भी पाठ्यक्रम में तरजीह दी जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.